Computer/Laptop Me Pattern Lock Kaise Lagaye [हिंदी] - Technical Pihal : Sabse Alag Sikho Hindi Me!

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Last Updated : Saturday, September 8, 2018

Computer/Laptop Me Pattern Lock Kaise Lagaye [हिंदी]

आज के इस आर्टिकल में हम बात करने वाले है कि हम अपने कंप्यूटर या लैपटॉप में पैटर्न लॉक कैसे लगा सकते है ? इससे हमें क्या फायदा होगा ? जैसा कि आपको पता ही होगा कि आज के समय में ज्यादातर लोग अपने SmartPhone में Pattern Lock का इस्तेमाल करते है. लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि हम इस Lock को अपने Computer या Laptop में कैसे लगाये.
laptop me pattern lock kaise lagaye

अगर देखा जाए तो अगर आप अपने SmartPhone में Pattern Lock का इस्तेमाल नही करते हो तो करने लग जाओ. क्योकि इससे हमारा ही फायदा है. मान लीजिये अगर आपका फ़ोन खो जाये तो आपको Personal Data कोई भी नही देख पायेगा. साथ ही, Pattern Lock को खोलना लगभग असंभव है. साथ ही, User को भी Pattern Lock जल्दी याद हो जाता है.


वैसे, अगर बात करू कंप्यूटर या लैपटॉप कि तो अभी तक Windows में ये Feature नही आया है. जिससे हम अपने Default Setting से ही पैटर्न लॉक Set कर सके. लेकिन, आपको पता ही होगा आज के समय में हर चीज़ का कोई न कोई इलाज़ जरुर है. तो, आज के इस आर्टिकल में हम आपको इसके बारे Complete Information देंगे कि कंप्यूटर या लैपटॉप में पैटर्न लॉक कैसे लगाये और इससे हमें क्या फायदा होगा ? तो चलिए अब जान लेते है कि पैटर्न लॉक कैसे Set करे.

Computer/Laptop Me Pattern Lock Kaise Lagaye :

Step -1 
सबसे पहले आपको एक Software डाउनलोड करना होगा क्योकि इसके बिना आप Pattern Lock नही लगा पाओगे. Software डाउनलोड करने लिए --> यहाँ क्लिक करे.

Step - 2
अब आपको उस Software को Install कर लेना है. Install करने के लिए आपको Install वाले बटन पर क्लिक करना है और उसके बाद Next पर क्लिक करते जाना है.


Step - 3
उसके बाद आपको Software ओपन करना है. Open होने के बाद कुछ ऐसा Scene देखेगा जैसे कि निचे वाली इमेज में दिखाया है. यहाँ पर आपको Automatically Z टाइप मिलेगा.

Step - 4
यहाँ पर आपको Reset Pattern वाले आप्शन पर क्लिक करना है. उसके बाद, आप अपना मनपसंद पैटर्न डाल दीजिये. और उसके बाद OK पर क्लिक कर दीजिये.
computer-me-pattern-lock-kaise-lagaye

Step - 5
ये वाला Step ऑप्शनल है लेकिन अगर आप मेरी माने तो आप इस Step को भी पूरा कीजिये. इस Step में आपको Backup Pattern का आप्शन मिलता है उस पर आपको क्लिक करना है.
laptop me pattern lock kaise lagaye
उसके बाद ये इमेज देखे !
computer-me-pattern-lock-kaise-lagaye

Step - 6
इतना करने के बाद आपको आपको एक File मिलेगी आप उसको अपने कंप्यूटर या लैपटॉप में Save कर लीजिये. इसकी जरुरत हमें तब पड़ेगी जब हम अपना Pattern भूल जायेंगे.
computer-me-pattern-lock-kaise-lagaye

Step - 7
उसके बाद आपको यहाँ एक और आप्शन मिलेगा General का तो, इसमें आपको अपने हिसाब से Setting करनी है. ये सेटिंग करने के बाद आप OK वाले बटन पर क्लिक कर दे. अब आपके Computer/Laptop में पैटर्न लॉक सेट हो गया है.
computer-me-pattern-lock-kaise-lagaye
 उसके बाद ये इमेज देखे !
computer-me-pattern-lock-kaise-lagaye

जब आप अपने लैपटॉप या कंप्यूटर को ON करेंगे तब आपको ये Pattern Lock डालना होगा. अगर आप सही पैटर्न लॉक डालते हो तो आप अपने कंप्यूटर को Access कर पाओगे वरना नही.

कंप्यूटर/लैपटॉप में पैटर्न लॉक लगाने के फायदे :

  • इससे आपका System सबसे अलग दिखेगा.
  • अगर आप Pattern भूल जाते है तो आप उसे Backup भी कर सकते है.
  • आप अपना Pattern आसानी से याद भी कर सकते है.
  • आपके Pattern को कोई और नही खोल पायेगा. यानि कि इसमें तुक्का नही चलेगा.

कंप्यूटर/लैपटॉप में पैटर्न लॉक लगाने के नुकसान :

यहाँ पर मैं आपको बता देना चाहता हु कि इसमें केवल एक ही नुकसान है जो कि निचे बताया गया है.

  • अपने कंप्यूटर में Third Party Software इनस्टॉल करना.

Conclusion :

जहा तक मुझे लगता है आपको सारी बाते समझ आ गयी होगी. अगर आप अपने कंप्यूटर या लैपटॉप को Secure बनाना चाहते है तो आप Pattern Lock का इस्तेमाल कर सकते है. इसके लिए आपको केवल एक Software कि जरुरत पड़ेगी. उसे Download करके आप अपने कंप्यूटर में पैटर्न लॉक का मजा उठा पाएंगे.

दोस्तों, आशा करता हु कि आपको हमारा आज का ये आर्टिकल पसंद आया होगा. फिर भी, अगर आपको कोई परेशानी आ रही है तो आप हमसे Comment के जरिये पूछ सकते है. अंत: में मेरा आपसे एक निवेदन रहेगा कि आप इस पोस्ट को अपने दोस्तों, रिश्तेदारों और आस-पड़ोसिओ के साथ Share जरुर करे. ताकि उन्हें भी इसका पता चल सकते. दोस्तों, आर्टिकल को पूरा पढने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad