Computer Kya Hai - What is Computer in Hindi [हिंदी] - Technical Pihal : Sabse Alag Sikho Hindi Me!

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Last Updated : Saturday, July 28, 2018

Computer Kya Hai - What is Computer in Hindi [हिंदी]

अगर आप भी Google पर खोज रहे है कि Computer क्या है ? तो आप बिलकुल सही पेज पर आये है क्योकि आज के इस Article में हम आपको सारी जानकरी देने वाले है कि Computer क्या है ? यह कैसे काम करता है ? इसका जनक किसे कहा जाता है ? इसके अलावा और भी कई सारे आपके जवाब इस Article में आपको मिल जायेंगे. आप में से कई सारे लोगो को तो पता ही होगा की Computer क्या है ? लेकिन, आप इसकी पूरी जानकरी के बारे में पढना चाहते है तो आप ये पोस्ट पढ़ते रहिए .
what-is-computer-in-hindi,computer-knowledge-in-hindi

Computer क्या है ? What is Computer in Hindi

Computer का नाम लेते ही आपका दिमाग बहुत तेज़ी से सोचने लगता है कि आखिर ये Computer क्या होता है ? तो हम आपको बता दे कि Computer को हम अलग-अलग कामो के लिए अलग से परिभाषित करना पड़ता है. तो हम इसको एक उदाहरण के रूप में समझते है. मान लीजिये, अगर आप एक Typist यानि की लेखक है तो आप बताएँगे की कंप्यूटर एक Type Machine है. इसके अलावा मान लीजिये, आप एक बच्चे है और आपको Game खेलना पसंद है तो आप बताएँगे की Computer एक Game खेलने वाली Machine है. यानि की हम जिस काम के लिए Computer का इस्तेमाल करते है वही Computer की परिभाषा बनती जा रही है. लेकिन, अगर हम इसको सही शब्दों में समझे तो इसकी परिभाषा ये होगी.

" Computer एक Electronic Machine है जो Input उपकरणों की मदद से डाटा को को स्वीकार करता है और उन्हें Process करता है और साथ ही, उस डाटा को OutPut की मदद से सुचना के रूप में प्रदान करता है."

Computer शब्द लैटिन के 'Computare' से निकला है जिसका मतलब Calculation यानि की गणना होता है. इसी के साथ कई लोगो ने Computer को ठीक से समझने के लिए एक Series बनायीं है जिसको आप निचे की तरफ देख सकते है 

C : Computer
O : Operating
M : Machine
 P : Particularly 
U : Used In
T : Technology
E : Education &
R : Research

Common Operating Machine Particularly Used In Technology Education & Research

कंप्यूटर का परिचय ? Introduction Of Computer in Hindi

Computer अपना कोई भी काम अकेला नही कर सकता है. यह छोटे से छोटे काम को कई कई तरह के उपकरणों और प्रोग्राम की मदद से पूरा करता है. अब आपके मन में ये सवाल आ रहा होगा कि आखिर ये उपकरण और प्रोग्राम क्या होते है ? तो में आपको बतादू की जो उपकरण होते है उन्हें आसान शब्दों में Hardware कहा जाता है और जो प्रोग्राम होते है उन्हें आसान भाषा में Software कहा जाता है.
computer-kya-hai,computer-information-in-hindi
ऊपर वाली इमेज में आप जो Computer देख रहे है जो DeskTop Computer है. आज के समय में यही Computer सबसे ज्यादा प्रचलित है. साथ ही, इस चित्र में आप कई सारे और उपकरण भी देख रहे होंगे उनके बारे में थोडा विस्तार से जान लेते है.
introduction-of-computer-in-hindi,history-of-computer-in-hindi

System Unit -->
अगर System Unit को हम आसान शब्दों में कहे तो इसको हम C.P.U. बोलते है. C.P.U. का मतलब Control Processing Unit से है. System Unit में Mother Board, Processor और भी कई सारी Machine लगी होती है जो Computer को चलने के लायक बनती है.

Mouse -->
ये एक Input उपकरण है जिसे Computer को दिशा-निर्देश देने के लिए काम किया जाता है. इसके बारे में आप मेरे से भी अधिक जानते है.


KeyBoard -->
ये भी एक Input उपकरण है जिसे Computer को निर्देश देने के लिए उपयोग में लाया जाता है. KeyBoard में आपको अलग अलग तरह की Keys मिल जाएगी इसी के द्वारा आप अपने निर्देश Computer तक पंहुचा सकते हो.

Monitor -->
Monitor एक OutPut उपकरण है जो हमें दिए गये निर्देशों के Result दिखाता है. आज के समय में Monitor का चलन नही है इनकी जगह आज LCD और LED ने ले ली है.
Printers -->
आप सभी Printer के बारे में बखूबी जानते ही होंगे. इसका उपयोग हम किसी चीज़ को मुद्रित यानि की छपाई के लिए करते है. आज के समय में आपको बाज़ार में कई सारे नए Design के Printer मिल जाएगी तो रंगीन छपाई भी कर सकते है.

कंप्यूटर का इतिहास ? History Of Computer in Hindi

क्या आपको पता है कि Computer कब आया होगा ? किसने बनाया होगा ? जिसने बनाया होगा उसे Computer की क्या जरुरत पड़ी होगी ? ऐसे ही कई सारे सवाब आपके मन में आ रहे होंगे. लेकिन, क्या आपने सोचा है की जो हमें पहले हुई बाते बताई जाती है वह कितनी हद तक सही है. इसका अनुमान लगाना बड़ा कठिन होगा. लेकिन, जिसका भी नाम इतिहास के पन्नो में लिख गया उसका निर्माता वह खुद ही बन गया. तो हम अपने Topic पर आते है कि Computer का इतिहास क्या रहा होगा ? तो मैं आपको बता दू कि Computing Field में कई सारे लोगो ने अपना योगदान दिया. लेकिन, उन सभी में से सबसे ज्यादा योगदान Charles Babage का रहा. इन्होने 1837 में सबसे पहले Analytical Engine निकाला था.

कंप्यूटर की Development को Generation के मुताबिक पांच हिस्सों में बाटा गया है. जिनका जिक्र आपको निचे मिल जायेगा.

First Generation (1940-1956) Vacuum Tubes

Second Generation (1956-1963) Transistor

Third Generation (1964-1971) Integrated Circuits

Fourth Generation (1971-Present) MicroProcessors

Fifth Generation (Present-Beyond) Artifical Intelligence

Computer कैसे काम करता है ? How Computer Works in Hindi

Input (DATA) - ये वो Step है जिसमे Raw Information को Computer एक्सेस करके डाला जाता है. ये कोई भी Letter, Pics या कोई भी Video हो सकती है.

Process - ये वो Step है जिसमे Input हुए डाटा को दी गयी Information के अनुसार Process किया जाता है. ये Process बिलकुल पूरी तरह से Internal है.

Output - इसके दोरान हो डाटा पहले से Process हो चूका है उसको Result के तौर पर दिखाया जाता है. साथ ही, हम इस डाटा को सहेज यानि की Save करके भी रख सकते है.

Computer कितने प्रकार के होते है ? Computer Types in Hindi

जब भी हम Computer शब्द का नाम सुनते है तो हमें Personal Computer का ही नाम ध्यान में आता है. लेकिन में आपको जानकारी के लिए बता देता हु कि Computer भी कई प्रकार के होते है. उनमे से मुख्यत ये है. जैसे की -

LapTop

DeskTop

Servers

Tablet


Computer हमारे लिए क्यों जरुरी है ? Computer Compulsory ? 

अगर देखा जाए तो आप कही भी चले जाईये आपको हर जगह Computer का इस्तेमाल देखने को मिलेगा. लेकिन कुछ ऐसी भी जगह जहा Computer का इस्तेमाल बहुत अधिक होता है. जिनका विवरण हम आपको निचे बता रहे है.

Education

Health & Medical

Science

Business

Government/ Private Sector

दोस्तों, इस पोस्ट मैं मैंने आपको सब बताया है कि Computer क्या है ? इसको कैसे उपयोग किया जाता है ? यह हमारे लिए क्यों जरुरी है ? Computer कैसे काम करता है ? और भी बहुत कुछ ...... अगर फिर भी आपको कोई जानकारी समझ नहीं आई तो आप हमसे निचे Comment करके पूछ सकते है. साथ ही, इस Article को अपने आस-पास के दोस्तों, पड़ोसियों और अपने रिश्तेदारों के साथ Share करना न भूले. 

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad