Mobile Ki Internal Storage Kaise Badhaye [हिंदी] - Technical Pihal : Sabse Alag Sikho Hindi Me!

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Last Updated : Saturday, September 22, 2018

Mobile Ki Internal Storage Kaise Badhaye [हिंदी]

आज के इस आर्टिकल में हम बात करने वाले है क्या हम अपने मोबाइल की इंटरनल स्टोरेज को बढ़ा सकते है या नही आपको क्या लगता है... क्या ये संभव है. तो इसका जवाब है हा . आप अपने मोबाइल की Internal Storage को बढ़ा सकते है लेकिन उसके लिए हम अपनी SD Card को Internal Storage की तरह इस्तेमाल करेंगे. 
mobile-ki-internal storage-kaise-bhadaye

अगर सच बताऊ तो जब मैंने नया नया फ़ोन लिया था उसमे सबसे पहले यही समस्या आई थी. मुझे एक जरुरी Application डाउनलोड करनी थी लेकिन वो Internal Storage के कारण Download नही हो पा रही थी. फिर मैंने इसका Solution गूगल पर खोजना शुरू किया तो मुझे बहुत सारे आर्टिकल मिले. मैंने उनमे से बहुत सारे आर्टिकल पढ़े लेकिन मोबाइल की Internal Storage नही बढ़ी. लेकिन, एक दिन मुझे इसका इलाज मिल ही गया जो मैं आपको बताने जा रहा हु.

मोबाइल की इंटरनल स्टोरेज के कम होने के कारण :


  • बहुत सारे एप्लीकेशन Install होना
  • Cache फाइल को Delete न करना
  • फ़ोन का डाटा Internal Storage में सेव होने से

इन सभी के कारण ही हमारे मोबाइल का Internal Storage बढ़ जाता है जिसके कारण हमें Notification मिलता है - Insufficient Storage का ! तो चलिए अब आपको बताते है आखिर हम अपने Android Mobile कि Internal Storage को कैसे बढ़ा सकते है.

मोबाइल की इंटरनल स्टोरेज कैसे बढाए :

यहाँ पर में आपको जो प्रोसेस बताने वाला हु उसमे 4 Steps है जिनकी मदद से आप अपने मोबाइल की Internal Storage को बढ़ा सकते हो.

   डाटा का बैकअप ले :   

यह एक बहुत ही जरुरी Point है. सबसे पहले आपको अपने मोबाइल फ़ोन के Data को अपने मोबाइल के अलावा किसी दुसरे Memory Card या Computer में Transfer कर दीजिये. क्योकि हो सकता है कि मोबाइल का सारा डाटा Corrupt हो जाये. इसलिए पहले से ही सावधानी बरते.

   मोबाइल को रूट करे :   

अगर आप अपने मोबाइल के SD Card को Internal Storage की तरह इस्तेमाल करना चाहते है तो इसके लिए आपको अपना मोबाइल Root करना होगा. ये बहुत ही आसान-सी प्रोसेस है. लेकिन, पहले आप गूगल पर Root Mobile के फायदे और नुक्सान जरुर जान ले. बिना Root के आप आगे के Steps फॉलो नही कर पाओगे.

   Link2SD को इनस्टॉल करे :   

अगर आपने अपना मोबाइल Root कर लिया है तो आपको ये एप्प Download करना है. आप इससे प्ले स्टोर से या यहाँ क्लिक करके Download कर सकते है.

उसके बाद इसे Open करे. इसमें आपको एक PoPuP दिख गया होगा ये हमसे Permission मांग रहा है तो हमें Allow पर क्लिक करना है. उसके बाद हमें अपने SD Card का फाइल सिस्टम चुनना है और निचे आ रहे Option पर ext2 पर क्लिक करके OK करना है.

   सेटिंग करना सीखे :   

इतना करने के बाद आपको Menu Bar पर क्लिक करना है. उसके बाद आपको Multiple Option चुनना है. यहाँ पर आपको जितने भी एप्प दिख रहे है उनमे से केवल उन पर क्लिक करना है जिनको आप SD Card में Move करना चाहते है.
mobile-ki-internal storage-kaise-bhadaye

इतना करने बाद आपको फिर से Menu Bar पर क्लिक करना है और Move To SD Card आप्शन पर क्लिक करके OK कर दीजिये. इतना करने बाद आपके एप्प SD Card में चल जायेंगे और आपकी Internal Storage फ्री हो जाएगी.

यहाँ पर आपको एक बात का ख्याल रहना है. जो एप्प आपके System के है ( यानि की जो Delete या फिर Mobile में पहले से ही आये थे ) उन्हें मूव नही करना है. अगर आप ऐसा करते हो तो आपका सिस्टम क्रेश भी हो सकता है.

इतना करने के बाद आपको फिर से Menu Bar पर क्लिक करना है उसके बाद आपको Setting के अन्दर Auto Link वाले आप्शन पर Tick कर देना है. अब आप सोच रहे है इससे क्या होगा. तो मैं आपको बता दू इससे आगे जब भी आप कोई एप्प Install करोगे तो वो आपके SD Card में ही Install होगा. यानि कि Move करने की जरुरत नही रहेगी. तो, अब आपको समझ आ ही गया होगा कि कैसे हम अपने SD Card को Internal Storage की तरह इस्तेमाल कर सकते है.

Conclusion :

जहा तक मुझे लगता है आपको पता चल ही गया होगा कि हम अपने मोबाइल फ़ोन कि इंटरनल स्टोरेज की कैसे बढ़ा सकते है या SD Card को इंटरनल स्टोरेज कि तरह कैसे इस्तेमाल करे ? आशा करता हु कि आपको सब समझ आया होगा और आप अपना प्यार और सपोर्ट ऐसे ही बनाये रखेंगे. अंत में मेरा आपसे एक निवेदन रहेगा कि आप इस आर्टिकल को अपने दोस्तों, रिश्तेदारों और आस-पड़ोशियो के साथ जरुर शेयर करे. ताकि उन्हें भी इस बात का पता चल सकते. अगर आपको इस आर्टिकल में कुछ समझ न आया हो तो हमसे कमेंट में जरुर पूछे. आज के इस आर्टिकल को पूरा पढने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !

3 comments:

  1. hello bhai mera bhi blog blogspot par hi hai but ye samjh lo ki jitne bhi log blogspot par blogging kar rahe hain sirf apna samay barbad kar rahe hain aur kuch nahi isliye blogspot ko chhodo aur wordpress par chalo, aisa nahi ki main ye yun hi kah raha hoon ye mera 1.5+ year ka experience hai maine blogspot par sirf time hi barbad kiya hai. iska pata mujhe tab chala jab maine apna wordpress blog banaya .

    ReplyDelete

Post Bottom Ad