Android Kya Hai : What is ANDROID in Hindi [हिंदी] - Technical Pihal : Sabse Alag Sikho Hindi Me!

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Last Updated : Sunday, July 22, 2018

Android Kya Hai : What is ANDROID in Hindi [हिंदी]

Android क्या है, ये तो आपको पता ही होगा. लेकिन कई सारे लोग ये Android की दुनिया में नए है उनके बारे में ये आर्टिकल है. इस आर्टिकल में हम आपको बताएँगे की Android क्या है ? इसका हमारे फ़ोन क्या काम होता है ? और बहुत कुछ.. . वैसे दोस्तों अगर में सच कहू तो मेरे भी कई सारे ऐसे दोस्त है जिनको ये नही पता की उनके Smartphone में कोनसा Operating System यानि की Window, Android या Ios . अगर आपको भी पता की आपके Smartphone में कोनसा OS है तो इसमें बुरा मानने वाली कोई बात नही है क्योकि आज के इस आर्टिकल को पढने के बाद आपको सब समझ आ जायेगा.
what is android in hindi,android kya hai

Android क्या है ? What Is Android In Hindi

Android न तो कोई Application है और न ही कोई Phone. जिस प्रकार किसी Machine को चलाने के लिए कई चीजों की जरुरत होती है ठीक वैसे ही Smartphone को चलाने के लिए OS की जरुरत होती है. OS कई तरह के होते है जैसे - Android, Ios और Window. आपके घर में जो Smartphone होते है उनमे एक Operating System पहले से ही Install आता है. ज्यादातर Smarthone में Android OS ही Install आता है. जो ये OS है ये आपके मोबाइल फ़ोन को चलाने में मदद करता है.


Android का क्या काम होता है ? Work Of ANDROID In Hindi

आप अपने फ़ोन की Screen पर जो कुछ भी देखते है वो सभी Operating System के ही भाग है. इसे हम एक उदाहरण के जरिये समझते है मान लीजिये आपको अपने Mobile से किसी दोस्त को Call करना है तो आप अपने Mobile के Dialer को ओपन करके अपने दोस्त का Number डायल करोगे उसके बाद आप Call लगाते है तो जब से आपने अपनी Screen ओपन की जब से लेकर Call तक आपने जो काम किये वो सभी Operating System की मदद से ही किये. लेकिन क्या आपको पता है हम अपने Mobile में जो भी Command देते है उसके तुरंत बाद OS काम करना शुरू कर देता है और उस Command को Readable Form में हमे Screen पर दिखाता है. तो अब आपको समझ आ गया होगा की Android हमारे Mobile में क्या काम करता है.

अभी तक Android के कई सारे Versions आ चुके है. उन सभी के काम के आधार पर उन्हें Divide किया गया है. जैसे की मैं आपको कुछ Android Versions का नाम बताता हु जैसे - Android Marshmallow, Android Lollipop & Android Nougot ये सभी Android Operating System के ही Version है.



Android का इतिहास ? History Of Android In Hindi

Andy Rubin एक बहुत ही प्रशिद्ध नाम है. ये Android Inc. के Original Creator है. इन्हें 2005 में Google ने खरीद लिया और उसके बाद उन्हें Android Development का मुखिया बना दिया. Google ने Android को इसलिए ख़रीदा क्योकि उन्हें Andy Rubin का काम पसंद आया. इसके बाद Android की मदद से Google को Younger Audience की काफी अच्छी Reach मिली.
March 2013, में Andi Rubin ने Google Company छोडने का फैसला किया क्योकि वो किसी दुसरे Project में काम करना चाहते थे. इसके बाद Andy Rubin की जगह Sunder Pichai को मिल गयी. लेकिन हम आपको बता देते है Sunder Pichai पहले Chrome OS के Head हुआ करते थे.
what is android in hindi,android kya hai


एंड्रॉइड के संस्करण कोन कोन से है ? Versions Of Android In Hindi

निचे वो सभी Versions दिए गये है जिन्हें Google Operating System ने Launch किया है लेकिन कई सारे लोग ऐसे भी है जो Android OS के सबसे पुराने Version का इस्तेमाल कर रहे है.
Android 1.0 Alpha
Android 1.1 Beta
Android 1.5 CupCake
Android 1.6 Donut
Android 2.1 Eclair
Android 2.3 Froyo
Android 2.3 Gingerbread
Android 3.2 HoneyComb
Android 4.0 Ice Cream Sandwich
Android 4.1 Jelly Bean
Android 4.2 Jelly Bean
Android 4.3 Jelly Bean
Android 4.4 KitKat
Android 5.0 LolliPoP
Android 5.1 LolliPoP
Android 6.0 MarshMallow
Android 7.0 Nougot
Android 7.1 Nougot
Android Oreo



क्या Android Updates के पैसे देने पड़ते है ? Pay For Updates In Hindi

आप Android Updates को Download और Install बिलकुल फ्री में कर सकते हो. इसके लिए आपको पैसे नही देने पड़ते. Android Updates को Download और Install करने से हमें कई सारे नए Features मिलते है और साथ ही हमारे फ़ोन की Performance यानि की Speed भी बढ़ जाती है. इसलिए आपके Smartphone में जो Updates आये उन्हें Download और Install जरुर करे.



Android Updates को Download और Install कैसे करे ? Install

Android Updates को Download करने के लिए आपको अपने Smartphone की Setting में जाना होगा. यहाँ पर आपको ज्यादातर Mobile में निचे की तरफ About Device का Option होता है उस पर क्लिक करे लेकिन कई सारे Mobile में ये Option पहले नंबर पर भी होता है. About Device में आने के बाद Download Updates का Option दिखाई देगा उस पर क्लिक करना है. इसके बाद आपको Download करने के बोला जायेगा तो आप Download पर क्लिक कर दीजिये. इसके बाद आपके Mobile को Reboot करने की Command दिखाई जाएगी आप उस पर क्लिक कर दीजिये. फिर आपका Mobile Reboot हो जायेगा और आपके Updates Install होने शुरू हो जायेंगे. कुछ टाइम बाद आप अपने Mobile की Home Screen देख पाएंगे. इस तरह से आप अपने Mobile के Android Updates को Download और Install कर सकते हो.

जहा तक मुझे लगता है आपको अब पता चल ही गया होगा की एंड्राइड क्या है ? एंड्राइड के वर्शन कोन-कोन से है ? एंड्राइड का हमारे मोबाइल में क्या काम होता है ? एंड्राइड Updates को डाउनलोड और इनस्टॉल कैसे करे ? लेकिन अगर आपको फिर भी कोई बात समझ न आई हो तो आप हमें Comment करके पूछ सकते हो और साथ मेरी आपसे गुजारिश रहेगी की आप इस आर्टिकल को अपने दोस्तों, रिश्तेदारों और आस-पड़ोस के लोगो के साथ जरुर Share करे ताकि उन्हें भी इसके बारे में पता चल सके.

1 comment:

Post Bottom Ad