Whatsapp Payment Kya Hai : Use Whatsapp Payment [हिंदी] - Technical Pihal : Sabse Alag Sikho Hindi Me!

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Last Updated : Tuesday, August 28, 2018

Whatsapp Payment Kya Hai : Use Whatsapp Payment [हिंदी]

आज के इस Article में हम बात करने वाले है Whatsapp Payment क्या है ? Whatsapp Payment का इस्तेमाल कैसे किया जाता है ? और भी बहुत कुछ.... जैसा कि आपको पता होगा कि Whatsapp तो हर किसी के मोबाइल में होता है तो इसी को देखते हुए Whatsapp अब अपने Users के लिए पेमेंट फीचर लेकर आ गया है. हम आपको जानकारी के लिए बतादे कि Whatsapp सबसे ज्यादा India में इस्तेमाल किया जाने वाला एप्लीकेशन है.
whatsapp payment kya hai,what is whatsapp payment

Whatsapp Payment का इस्तेमाल हम UPI के माध्यम से करेंगे. जैसा कि आपको पता ही होगा कि UPI काफी सुरक्षित है. लेकिन, अगर आपको नही पता कि UPI क्या है ? UPI कैसे इस्तेमाल किया जाता है ? तो इसके बारे में हम आपको आगे आपने वाले Article में बताएँगे. लेकिन, यहाँ पर में आपको UPI के बारे में बता देता हु.

UPI क्या है ?

UPI का मतलब Unified Payments Interface होता है. UPI के जरिये हमारा मोबाइल नंबर जिस बैंक अकाउंट से लिंक होता है उस अकाउंट में हम पैसे आदान-प्रदान कर सकते है. इसके जरिये हम विदेशों में भी पैसा भेज सकते है. ये काफी अच्छी सुविधा है. Whatsapp Payment Bank भी इसी सिस्टम पर काम करेगा. ठीक, यही काम अब Whatsapp पर भी कर सकते है. Whatsapp Payment भारत के पोपुलर बैंक - SBI, HDFC, CBI जैसे कई सारे बैंक को Support करता है. यहाँ पर में आपको बता देना चाहता हु कि जल्द ही ये फीचर Bhartiya State Bank के Users को भी मिल जायेगा.


Whatsapp Payment क्या है ?

ये एक UPI Bsed Payment Method है जिसके जरिये हम पैसो का आदान-प्रदान कर सकते है. अगर आपने Bhim UPI एप्प इस्तेमाल किया है तो समझ लीजिये ठीक वैसे ही ये काम करेगा. इस सेवा के शुरू होने से अब हम किसी भी Users से Payment मंगा सकते है. लेकिन, इसके लिए User का मोबाइल नंबर बैंक अकाउंट से लिंक होना चाहिए. तभी आप इस Feature का लाभ उठा पाएंगे. अब आपको समझ आ गया होगा कि Whatsapp Payment क्या है.

Whatsapp Payment का इस्तेमाल कैसे करे ?

 इस फीचर का लाभ उठाने के लिए हमे अपने मोबाइल के Whatsapp को Update करना होगा. Update करने के लिए आप अपने मोबाइल के Play Store में जाकर Search करे "Whatsapp" उसके बाद आप इस एप्प को Update कर ले. Update करने के बाद आगे की Steps को Follow करे...

Step-1 :  
सबसे पहले अपना Whatsapp Messenger ओपन करे.

Step-2 :
उसके बाद आप Right Side में दिए गये Menu पर क्लिक करके Setting ओपन करे.

what-is-whatsapp-payment-feature-in-hindi

Step-3 :
यहाँ पर आपको एक नया आप्शन दिखाई देगा "Payment" का तो आप इस पर क्लिक करे.

Step-4 :
उसके बाद आप Payment कि Terms & Condition और Privacy Policy ध्यान से पढ़े. अगर आप नही पढना चाहते तो Agree & Continue पर क्लिक करे.

Step-5 :
उसके बाद आपको अपना मोबाइल नंबर Verify करना है. Verify करने के लिए यहाँ पर आप अपना मोबाइल नंबर डाल दीजिये और उस नंबर पर आई OTP दाल दीजिये.
how-to-use-whatsapp-payment-feature,whatsapp-payment-feature

Step-6 :
उसके बाद आपको अपना बैंक अकाउंट Select करना है. यहाँ पर आपको कई सारे बैंक मिल जायेंगे इनमे से आप Select कर लीजिये.

Step-7 :
अगर आपके Whatsapp पर Registered Number से कई सारे Banks के अकाउंट जुड़े हुए है. तो आपके बैंक से एक SMS मिलेगा जिसमें आपके Setup का Confirmation Code दिया जायेगा वो आप यहाँ पर डाल दीजिये.

Step-8 :
उसके बाद आप Whatsapp के इस नए Feature का इस्तेमाल कर पाएंगे.

Conclusion :

Whatsapp का जो ये Feature आया है ये काफी बेहतरीन है. इसकी मदद से हम बड़ी आसानी से अपने पैसो को आदान-प्रदान कर सकते है. अगर आप इसका इस्तेमाल करना चाहते है तो आप अपने Whatsapp Messanger एप्प को Update कर सकते हो.

में आशा करता हु कि आपको मेरे द्वारा दी जानकारी Whatsapp Payment क्या है ? कैसे इस्तेमाल किया जाता है ? ये सब समझ आ गया होगा. अगर आपको फिर भी कोई जानकारी समझ न आई हो तो आप हमसे Comment करके पूछ सकते है. अंत में मेरा आपसे एक निवेदन रहेगा कि आप इस Article को अपने दोस्तों, रिश्तेदारों और आस-पड़ोसिओ के साथ जरुर Share करे ताकि उन्हें भी इसका पता चल सके. इस Article को पूरा पढने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद् ! 


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad