Affilate Marketing Se Paise Kaise Kamaye [हिंदी] - Technical Pihal : Sabse Alag Sikho Hindi Me!

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Last Updated : Saturday, September 15, 2018

Affilate Marketing Se Paise Kaise Kamaye [हिंदी]

आज के इस आर्टिकल में हम बात करेंगे कि Affilate Marketing क्या है और इससे पैसे कैसे कमाए जाते है ? देखिये, ये एक बहुत ही Simple तरीका है पैसे कमाने का. इसके लिए थोडा सा दिमाग लगाना है और आप सोच भी नही पाओगे कि हम इसकी मदद से इतने पैसे भी कमा सकते है. 
affilate marketing kya hai,

पैसे कमाने से पहले आपको अपनी थोड़ी सी पहुच बनानी होगी यानि कि आपको अपने दोस्तों, रिश्तेदारों को बताना होगा कि अगर आप Online कुछ भी सामान खरीदते है तो पहले मुझे बता दे. इसमें में आपकी मदद कर दूंगा. अब आप सोच रहे होंगे कि ये बात में आपको क्यों बता रहा हु. इसके बारे में हम आगे बात करेंगे.

Affilate Marketing क्या है ?

यह एक ऑनलाइन Business है. इसके जरिये हम किसी व्यक्ति या कंपनी का सामान Promote करवाते है और अगर उस सामान को कोई खरीदता है तो उसके बदले आपको Commission मिलता है. ऐसी बहुत सारी कंपनी है जो Affilate Marketing का मौका देती है जैसे - Flipkart, Amazon, Ebay और भी बहुत सारी. लेकिन अगर मेरी माने तो आप इन्ही दोनों को ज्वाइन करे. ये Company आपको हर सामान पर अलग अलग Commission देती है.


अगर आप ठीक से समझ गए है कि Affilate Marketing क्या है ? और आप इसे ज्वाइन करना चाहते है तो यहाँ पर में Ebay का Affilate Program ज्वाइन करना बताऊंगा. अगर आप Amazon, Flipkart का करना चाहते है तो आपको वहा पर भी यही स्टेप्स फॉलो करने होंगे :-

 Step - 1 
सबसे पहले आपको Ebay पर आना है. यहाँ क्लिक करे 

 Step - 2 
उसके बाद आप निचे दी गयी Image के अनुसार Sign Up Now पर क्लिक कर दीजिये. अगर आप इसके बारे में ज्यादा जानना चाहते हो तो इसके पेज को ध्यान से पढ़ लीजिये.
affilate-marketing-se-paise-kaise-kamaye

 Step - 3 
उसके बाद अगर आपने Ebay का अकाउंट पहले से बना रखा है तो Sign In हो जाईये वरना आप इसमें Sign Up कर लीजिये. इसका Sign Up बहुत ही आसान है.

 Step - 4 
उसके बाद आप Ebay के Affilate Programer बन जाओगे. अब आपको मेहनत करनी है और सामान सेल करवाना है.

Affilate Marketing से पैसे कैसे कमाए जाते है ?

देखिये, जैसा कि मैंने आपको पहले भी बताया है कि पैसा कमाना इतना आसान काम नही है. लेकिन, इतना मुस्किल भी नही है. अगर आप Affilate Marketing से पैसा कमाना चाहते है तो आपको बहुत मेहनत करनी होगी. लेकिन अगर आपकी मेहनत काम आई तो आप इससे बढ़िया Commission कमा पाओगे.

Conclusion :

जहा तक मुझे लगता है आपको इस Program में सफलता मिल सकती है. इसलिए आप इस Program को एक बार जरुर Join करे. साथ ही, अगर आपको ये आर्टिकल पसंद आया हो तो इससे अपने दोस्तों, रिश्तेदारों और आस-पड़ोसियों के साथ जरुर Share करे. अगर आपको कोई भी जानकारी समझ न आई हो तो हमें कमेंट करके बताये हम आपको जरुर बताएँगे. आशा करता हु आपको इस आर्टिकल से कुछ न कुछ सीख जरुर मिली होगी. आर्टिकल को पूरा पढने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद !

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad