पैसे कमाने से पहले आपको अपनी थोड़ी सी पहुच बनानी होगी यानि कि आपको अपने दोस्तों, रिश्तेदारों को बताना होगा कि अगर आप Online कुछ भी सामान खरीदते है तो पहले मुझे बता दे. इसमें में आपकी मदद कर दूंगा. अब आप सोच रहे होंगे कि ये बात में आपको क्यों बता रहा हु. इसके बारे में हम आगे बात करेंगे.
Affilate Marketing क्या है ?
यह एक ऑनलाइन Business है. इसके जरिये हम किसी व्यक्ति या कंपनी का सामान Promote करवाते है और अगर उस सामान को कोई खरीदता है तो उसके बदले आपको Commission मिलता है. ऐसी बहुत सारी कंपनी है जो Affilate Marketing का मौका देती है जैसे - Flipkart, Amazon, Ebay और भी बहुत सारी. लेकिन अगर मेरी माने तो आप इन्ही दोनों को ज्वाइन करे. ये Company आपको हर सामान पर अलग अलग Commission देती है.अगर आप ठीक से समझ गए है कि Affilate Marketing क्या है ? और आप इसे ज्वाइन करना चाहते है तो यहाँ पर में Ebay का Affilate Program ज्वाइन करना बताऊंगा. अगर आप Amazon, Flipkart का करना चाहते है तो आपको वहा पर भी यही स्टेप्स फॉलो करने होंगे :-
Step - 1
सबसे पहले आपको Ebay पर आना है. यहाँ क्लिक करे
Step - 2
उसके बाद आप निचे दी गयी Image के अनुसार Sign Up Now पर क्लिक कर दीजिये. अगर आप इसके बारे में ज्यादा जानना चाहते हो तो इसके पेज को ध्यान से पढ़ लीजिये.
Step - 3
उसके बाद अगर आपने Ebay का अकाउंट पहले से बना रखा है तो Sign In हो जाईये वरना आप इसमें Sign Up कर लीजिये. इसका Sign Up बहुत ही आसान है.
Step - 4
उसके बाद आप Ebay के Affilate Programer बन जाओगे. अब आपको मेहनत करनी है और सामान सेल करवाना है.
No comments:
Post a Comment