Blog Kaise Banaye Step By Step - Make Money Online [हिंदी] - Technical Pihal : Sabse Alag Sikho Hindi Me!

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Last Updated : Thursday, August 23, 2018

Blog Kaise Banaye Step By Step - Make Money Online [हिंदी]

आज के इस Article में हम बात करने वाले है Free में Blog कैसे बनाये ? Blog से पैसा कैसे कमाए ? और भी बहुत कुछ ... जैसा की आपने सुना होगा कि हम Blog बनाकर भी पैसे कमा सकते है. लेकिन, क्या आपने सोचा है कि आखिर ये Blog कैसे बनती है. यहाँ पर में आपको बता देता हु Blog और Website में बहुत फर्क है. खेर, हम इसके बारे में कभी बाद में बात करेंगे. अगर देखा जाए तो हम Blog बना तो लेते है पर उस पर ठीक से काम नही कर पाते जिसके कारण हम Blog से कुछ भी पैसा नही कम पाते. लेकिन, यहाँ पर में अपना खुद का Experience भी Share करना चाहता हु.
blog kaise banaye,how to create blog in hindi

जहा तक मेरा मानना है Blogger पर केवल वही Success हो सकता है जो मेहनत करता है. यहाँ पर एक बात और भी है आप सोच रहे होंगे कि मेहनत तो सभी करते है. लेकिन, जिस मेहनत कि में बात कर रहा हु वो है आपका Content. यानि कि आप कैसा लिखते हो. अगर आपके Content में दम है तो आपको सफलता जरुर मिलेगी. रही बात पैसा कमाने कि तो एक बार Blog पर बढ़िया Traffic आने लग जायेगा तो आपको खुद ही पता चल जायेगा कि हम कितना कमा सकते है. तो अब आपका ज्यादा Time ख़राब न करके Blog बनाना सिखाते है.

ब्लॉग किस टॉपिक पर बनाये ?

इस बात को लेकर हमेसा से ही सभी को परेशानी रहती है कि आखिर Blog किस Topic पर बनाये. इसका जवाब निकलना बहुत ही सरल है. जवाब पता करने के लिए सबसे पहले आप ये सोचिये कि आपको किस काम को करने में मन लगता है. जैसे कि - पढाई, टेक्निकल, ब्यूटी या फिर कुकिंग में. जिस काम को भी करने में आपको अच्छा लगता है तो समझ लीजिये कि वही आपका Talent है. अब आप सोच रहे होंगे कि Talent का Blog से क्या लेना-देना. तो ये में इसलिए बता रहा हु कि जिस काम को करने में आपका मन लगता है आप उस पर बहुत ही अच्छे तरीके से Article लिख पाओगे क्योकि आपको उस काम के बारे में जानकारी है. तो, अब आपको पता चल गया होगा की Blog किस Topic पर बनाये.

ब्लॉग कैसे बनाये ?

Blog बनाने के लिए आपको एक भी रूपए खर्च करने की जरुरत नही पड़ेगी. लेकिन, अगर आप Blogger का SubDomain यानि की .Blogspot इस्तेमाल नही करना चाहते तो आप Domain खरीद सकते है. Domain के लिए आपको कई सारे Website मिल जाएगी. लेकिन, मेरी माने तो आप GoDaddy, HostGator या BlueHost से ही ख़रीदे क्योकि ये बढ़िया Domain Website है. तो, यहाँ पर में आपको Free Blog के बारे में बताऊंगा.

  Step:1  

सबसे पहले आप www.blogger.com पर चले जाए. जाने के लिए यहाँ क्लिक करे.


  Step:2  

इसके बाद इसमें आपको Sign In कर लेना है. इतना कर लेने के बाद, आप निचे दिए गये Image के अनुसार Create New Blog पर Click करना है.
paisa kaise kamaye,blog kaise banaye

  Step:3  

इसके बाद आपको कई Options दिखेंगे.

blog kaise banaye,how to create blog

1- इसमें आपने अपना Blog का नाम डालना है. आप अपनी Blog जो भी नाम रखना चाहते है वो यहाँ डालकर बाद में बदल भी सकते है.

2- इसमें आपने अपने Blog का Address डालना है. जैसे कि आप Image में देख रहे है आपको इसी Series में आपका Blog Address डालना है. बाद में इसे आप बदल भी सकते हो.
उसके बाद आप Theme में किसी को भी Select कर सकते हो. ये सभी करने के बाद आप Create Blog पर क्लिक कर दीजिये.
how to create blog,blog kaise banaye

  Step:4  

उसके बाद आपको No Thanks वाले Option पर क्लिक करना है. अब आपका Blog तेयार हो गया है. लेकिन, अब आपको अपने Blog को सुन्दर बनाने के लिए बहुत सारे Designs करने पड़ेंगे. आप अपने Blog में अब Article लिख सकते हो.

ब्लॉग पर आर्टिकल कैसे लिखे ?

ऊपर बताई गयी Steps को Follow करके आपने Blog Create कर लिया होगा. Post यानि कि Article लिखने के लिए आपको Left-Side में दिख रहे New Post वाले Icon पर क्लिक करना है. उसके बाद आपको Post का पेज दिख जायेगा. यहाँ पर आपको कई सारे Icons दिखाई देंगे. इनके बारे में हम आने वाली Post में बात करेंगे. अगर आप सीखना चाहते हो Blog Post कैसे लिखे तो हमसे Comment में बता सकते है.

ब्लॉग से पैसे कैसे कमाए ?

जहा तक मेरा मानना है Blog तो हर कोई बना सकता है. लेकिन, उसमे मेहनत बहुत ही कम लोग करते है. जिसके कारण वो सफल नही हो पाते और वो लोग अपनी किस्मत को कोसते है. यहाँ पर आपको एक बात हमेशा याद रखनी है कि आप Blog पर केवल अपना Talent दिखने आये हो क्योकि अगर आप पैसो के पीछे भागोगे तो आपको सफलता कभी भी नही मिलेगी. अगर आपको पैसे ही कमाने है तो आपको Internet पर बहुत से Article मिल जायेगा लेकिन, उनमे से Real कोई 1-2 ही होंगे. लेकिन, जो बात में आपको बता रहा हु शायद कोई ही होगा जो आपके ये सभी बाते बताएँगे. इसलिए पहले आप ये सोचिये कि आप मेहनत कर सकते है या नही. अगर आपको अंतर आत्मा कहती है कि हा में मेहनत कर सकता हु. तो, आप Blog जरुर बनाइये. आप विश्वास नही करोगे, आपका Blog एक बार बढ़िया चलने लग गया तो आप मालामाल हो जाओगे.

ब्लॉग हमें पैसा कैसे देता है ?

जैसे पीछे वाली Post जिसमे हमने आपको बताया था कि YouTube चैनल कैसे बनाये. उसमे हमने आपको बताया था कि YouTube हमें पैसा कैसे देता है. ठीक, वही Steps ये Follow करता है. Blog से पैसा कमाने के लिए हमें Google Adsense Account की जरुरत पड़ेगी. अगर आपने नही बनाया है तो बना लीजिये. उसके बाद आप अपनी Blog पर Ads लगा पाएंगे और अगर उन Ads पर कोई क्लिक करता है तो आपको उसके बदले में पैसे मिलेंगे. आप उन पैसो को अपने Bank Account में ले सकते हो.

Conclusion :

अंत में आपसे यही कहना चाहूँगा कि अगर आप भी दुनिया को अपना Talent दिखाना चाहते हो तो आप Blog जरुर बनाइये. साथ ही, आपको कुछ Blog की टिप्स देना चाहूँगा कि Blog का Title बिलकुल सरल रखे जो किसी को एक बार पढने पर याद हो जाए. Blog का Theme भी ऐसा होना चाहिए कि सामने वाले को पसंद आये. ब्लॉग में आप जो Post लिखते हो वो बिलकुल साफ़-शुथरी होनी चाहिए.

में आशा करता हु कि आपको ब्लॉग क्या है ? ब्लॉग कैसे बनाये ? ये सब समझ आ गया होगा. फिर भी, अगर आपको कोई Doubt है तो आप हमुसे Comment करके पूछ सकते है. Last में, मेरा आपसे एक निवेदन रहेगा कि आप इस जानकारी को अपने दोस्तों, रिश्तेदारों और आस-पड़ोसियों के साथ जरुर Share करे. हमारे इस Article को पूरा पढने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !

2 comments:

  1. आपका पोस्ट बहुत अच्छा है, धन्यवाद ! अगर किसी को How can a Blogger Make Money from a Blog के बारे में अंग्रेजी में जानकारी चाहिए तो आप इस how-can-blogger-make-money-from-blog पोस्ट को पढ़ सकते हैं |

    ReplyDelete

Post Bottom Ad