Top 5 Best Android Games : August 2018 [हिंदी] - Technical Pihal : Sabse Alag Sikho Hindi Me!

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Last Updated : Saturday, August 11, 2018

Top 5 Best Android Games : August 2018 [हिंदी]

आज की इस पोस्ट में हम बात करने वाले है कुछ जबरदस्त Games के बारे में. जैसा की आपको पता होगा की बच्चो को Game खेलना बड़ा पसंद है. लेकिन जब वे Play Store खोलते है तो उनको बहुत सारे Game दिखाई देते है लेकिन वो Game इतने जबरदस्त नही होते जितना की हम सोचते है. लेकिन, आज के इस Article में हम आपको Top 5 Android Games के बारे में बताएँगे जोकि काफी Popular है. साथ ही, ये भी बताएँगे की आपको इन्हें कैसे Download करना है ? तो अगर आप भी Best Games को Download करना चाहते है तो इस Post को पूरा पढ़िए.
best-android-games-image

जैसा की मैंने आपको आपको बताया की आपको Play Store पर बहुत सारे Games मिल जायेंगे. लेकिन, उनमें से Best Games छाटना उतना ही मुस्किल है जितना की हमारे सर के बालो को गिनना. तो आज के इस Article में आप Best Games के बारे में जान पाएंगे. 


Fallout Shelter :

ये Game इन दिनों चर्चा में है. इस Game को अब तक लगभग 1 करोड़ से ज्यादा लोग Download कर चुके है. इस Game में आपको बहुत सारे बेहतरीन Options मिल जायेंगे. अगर आप इस Game को Download करना चाहते है तो आप इसको Play Store से Download कर सकते है. 
डाउनलोड करने के लिए यहाँ दबाये


Plants Vs Zombies 2 :

अगर हम बात करे दुसरे Game की तो ये Game भी काफी जबरदस्त है. मुझे ये Game काफी पसंद है. अगर आप इस Game को खेलना चाहते है तो आप इसे Play Store से Download कर सकते है.
डाउनलोड करने के लिए यहाँ दबाये 


Clash of Clans :

ये Game भी आजकल चर्चा में है. इस Game को अबतक 10 करोड़ से ज्यादा लोग Download कर चुके है. इस Game को आप Play Store से Download कर सकते है.
डाउनलोड करने के लिए यहाँ दबाये 



Pro Evolution Soccer 2018 :

ये गेम FIFA खेलने वाले के Develope किया गया है. इस Game को आप Play Store से Download कर सकते हो. इस Game को अभी तक लगभग 1 करोड़ लोग Download कर चुके है,
डाउनलोड करने के लिए यहाँ दबाये  


Hockey Nation 2018 :

जैसा की इससे पहले वाला गेम FIFA  वालो के लिए था ठीक वैसे ही ये गेम HOCKEY वालो के लिए है. ये Game भी आजकल चर्चा में है. आप इस Game को Play Store से Download कर सकते हो. साथ ही, इस Game को अभी तक लगभग 5 लाख लोग Download कर चुके है.
डाउनलोड करने के लिए यहाँ दबाये  

दोस्तों, आशा करता हु आपको हमारा आज का पोस्ट पसंद आया होगा लेकिन, फिर भी आपको कोई दिक्कत आये तो आप हमसे Comment के जरिये साझा कर सकते है. मेरी आपसे एक विनती रहेगी की आप इस पोस्ट को अपने दोस्तों, रिश्तेदारों और आस पड़ोसियों को Share जरुर करे !

1 comment:

Post Bottom Ad