तो आज में जिन Application की बात करने जा रहा हु वो पूरी तरह से Secure है और आप इनको बड़ी आसानी से चला सकते हो. लेकिन में आपको बता देता हु कि हर व्यक्ति के अन्दर के Talent यानि की हुनर होता है. अगर वो व्यक्ति उसे सही से इस्तेमाल करे तो वह व्यक्ति बहुत आगे तक जा सकता है. अब आप सोच रहे होंगे की हुनर का इस Post से क्या नाता है तो आज में जिन Application के बारे में बताऊंगा उनमे आपको अपना हुनर ही इस्तेमाल करना है. तो चलिए अब आपका ज्यादा Time ख़राब न करके उस Application के बारे में बता देता हु.
Viga Video : Formerly Hypstar
इस App का नाम शायद आपने पहले भी सुना हो. ये काफी बढ़िया App है जहा पर आप अपनी किस्मत आजमा सकते हो. इस App में आपको Sign Up कर लेना है और पैसे कमाने के लिए आपको इसमें Video बनानी है. जैसे ही इसमें आप Sign Up हो जाओगे तो पता चल जायेगा कि इसमें लोग कैसी Video पसंद करते है. ठीक वैसी ही Video आपको बनानी है तो इसमें Upload कर देनी है. अब जितने लोग आपकी Video को देखेंगे उसके हिसाब से आपको Flames मिलेगे और उन Flames को Money में Convert कर सकते हो. यानि की, जैसे ही आपके 100 Flames हो जायेंगे तो समझ लिए आपका 1$ Complete हो जायेगा और उसके बाद आप इसे अपने Bank या फिर आपके PayPal में डाल सकते है.APP DOWNLOAD यहाँ से करे --->DOWNLOAD
Kwai : Video Social Network
ये App भी बिलकुल Viga Vigeo जैसा है. ये App भी काफी बेस्ट है. इस App को आप Play Store से डाउनलोड कर सकते हो. उसके बाद आपको इसमें Sign Up करना है. उसके बाद आप इसमें Video बनाकर Upload कर सकते है. उसके बाद इसमें आपके Video पर जितने लोग आते है उसके हिसाब से आपको Coins मिलेंगे और उन Coins को आप Money में Convert कर सकते है. लेकिन, ये App इतना बेस्ट नही है क्योकि इसमें आपको Payout 5$ पर मिलता है. लेकिन, इस App में आपको Video Shoot के लिए कई सारे Effects मिल जायेंगे.APP DOWNLOAD यहाँ से करे ---> DOWNLOAD
Musical.ly : Tik Tok
ये App 2018 में बहुत ज्यादा Popular हुआ है. इस App को आप Play Store से Download कर सकते है. Download करने के बाद आप इसमें Sign Up कर लीजिये और उसके बाद आप इसमें Video डालकर पैसे कमा सकते है. इसमें आपको कई सारे Filters जैसे - 4D, 3D और भी कई सारे Effects मिल जाते है. इसमें आपको Popular होने में बहुत ज्यादा Time लगता है क्योकि यहाँ पर बहुत सारे Creators है. आप इसमें काफी ज्यादा रूपए कमा सकते है.APP DOWNLOAD यहाँ से करे ---> DOWNLOAD
तो दोस्तों, में आशा करता हु कि आपको हमारी ये पोस्ट पसंद आई होगी और आप इसे Like और Share जरुर करेंगे. लेकिन, फिर भी आपको कोई दिक्कत आ रही तो आप हमसे Comment करके पूछ सकते है. साथ ही, आप इस Article को अपने दोस्तों, रिश्तेदारों और आस-पड़ोसियों के साथ Share करना न भूले.
No comments:
Post a Comment