YouTube Channel Kaise Banaye - Make Money Online [हिंदी] - Technical Pihal : Sabse Alag Sikho Hindi Me!

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Last Updated : Wednesday, July 18, 2018

YouTube Channel Kaise Banaye - Make Money Online [हिंदी]

आज के समय में हर कोई Paisa कमाना चाहता है. लेकिन, वो केवल इतना ही कमा पाता है की अपने परिवार का पेट भर सके. जैसा की, आपको पता होगा की आजकल महंगाई लगातार बढ़ती जा रही है जिसके कारण लोगो को रात के समय भी काम करना पड़ रहा है. वैसे तो, Online पैसे कमाने के कई सारे तरीके है लेकिन आज की इस Post में हम आपको सबसे आसान तरीका बताएंगे. जी हा, YouTube एक ऐसा Platform है जहा से आप घर बैठे काफी ज्यादा रूपए कमा सकते है. लेकिन इसके लिए आपको क्या करना होगा ? वो सारी बाते हम आपको इस पोस्ट में बताने वाले है तो दोस्तों चलिए शुरू करते है.
how-to-create-youtube-channel-in-hindi

अब आपके मन में कई सारे सवाल आ रहे होंगे, जैसे -
1. हम YouTube को कैसे Join कर सकते है ?
2. हमे YouTube Join करने के लिए किस योग्यता की जरुरत होगी ?
3. हम YouTube से कितना कमा सकते है ?
4. क्या YouTube फेक तो नहीं है ?
5. YouTube हमें पैसा कैसे देगा ?

अगर आप YouTube को Join करना चाहते है तो आप इस Article को पुरा पढ़िए ताकि आपको ठीक से समझ आ सके. YouTube को Join करने के लिए किसी भी योग्यता की जरुरत नहीं पड़ती चाहे आप दसवीं पास हो या फ़ैल. रही बात कमाने की, तो आप YouTube से इतना पैसा कमा सकते हो की आप खुद सोच भी नहीं सकते लेकिन सबसे पहले आपको Quality Content बनाना होगा ताकि लोग आपसे जुड़ सके. यानि की, जब तक आपको कोई नहीं देखेगा तब तक आपको यूट्यूब कुछ नहीं देगा. सबसे पहले आपको चैनल पर 10000 Views, 4000 Hours Watch Time, 1000 Subscriber 1 साले के अंदर या 1 साल तक पुरे करने होंगे तभी आप YouTube से पैसा कमा पाओगे. लेकिन इसको पाने के लिए आपको थोड़ा टाइम लग सकता है. अब आपके मन में ये बात आ रही होगी कही YouTube पैसा नहीं दे ? तो आप बिलकुल भी मत सोचिये की YouTube आपको पैसा नहीं देगा ये एक Best Platform है. YouTube आपका पैसा Google Adsense Account में देता है और Google Adsense आपके Bank में Transfer कर देता है. तो चलिए, अब जान लेते है की चैनल कैसे बनाना है ?




YouTube Channel बनाने के लिए सामग्री

1 Email Id's

अगर आपके पास Email Id नहीं है तो सबसे पहले आप अपना Email Id बना लीजिये उसके बाद आगे की पोस्ट को पढ़िए. क्योकि, बिना Email Id के आप YouTube Channel नहीं बना सकते.


YouTube Channel कैसे बनाये ? How To Create Youtube Channel Step By Step in Hindi

Step 1 :
सबसे पहले आपको YouTube.com पर आना होगा. यहाँ पर आपको Sign In होना पड़ेगा इसके लिए आप Right Side में दिए गए Sign In बटन पर क्लिक करे.


youtube-channel-kaise-banaye,how-to-create-youtube-channel



Step 2 :
उसके बाद अपना Email Address डाले और उसके बाद Password डाले और Sign In बटन पर क्लिक करे.

Step 3 :
अब आपको Channel के Logo पर क्लिक करना है. उसके बाद आपको My Channel पर क्लिक करना है.


youtube-channel-kaise-banaye,how-to-create-youtube-channel



Step 4 :
यदि आप Google+ Profile Create कर चुके है तो आपका YouTube Channel भी Create हो चूका है अगर आपने Google+ Profile Create नहीं किया तो आपको आगे की पोस्ट को ध्यान से पढ़ना है.

Step 5 :
अब आपको Right Top में बने Logo पर क्लिक करना है और उसके बाद जो छोटा सा Setting ( Gear Icon ) दिखाई दे रहा है उस पर क्लिक कर दीजिये.


youtube-channel-kaise-banaye,how-to-create-youtube-channel


Step 6 :
उसके बाद आपको निचे की तरफ दिए गए Create New Channel वाले बटन पर क्लिक करना है.


youtube-channel-kaise-banaye,how-to-create-youtube-channel


Step 7 :
Create New Channel पर क्लिक करने के बाद Brand Account Name के सामने आपको अपने Channel का नाम लिखना है जिस नाम से आप अपना Channel बनाना चाहते है.


youtube-channel-kaise-banaye,how-to-create-youtube-channel


Step 8 :
अब आपका Channel बन चूका है लेकिन अभी आप अपने इस Channel को सजाये. जैसे की Channel Art बनाये और उसके बाद Channel का Logo बनाये और फिर Description लिखे. ये सभी करने के बाद आपका Channel तैयार हो जायेगा.



Make Money Online :

अब आप अपने Channel पर Video डाल सकते हो और जैसे ही आपके 4000 Hours और 1000 Subscriber और 10000 Views पुरे हो जायेंगे तो आपका चैनल Monetization के लिए Eligible हो जायेगा और फिर आप YouTube से पैसा कमा पाओगे.

दोस्तों, उम्मीद करता हु की आपको YouTube Channel Create करना आ गया होगा लेकिन फिर भी अगर कोई समस्या आये तो आप निचे Comment करके हमसे पूछ सकते है. इस आर्टिकल को पूरा पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धनयवाद !

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad